काम करते हुए चोट भी भूल गईं कैट

काम करते हुए चोट भी भूल गईं कैट

अब कैट बन गई है मिस प्रफशनिस्ट कैट जो अपने काम को ज्यादा तवज्जो देती हैं यह हाल ही मे देखने को मिला। दरअसल कई दिनों से कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म फितूर की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में अपनी इस फिल्म का एक सीक्वेंस शूट करते समय वह चोटिल हो गईं। दरअसल कैट को घुड़सवारी करनी थी। 

हालांकि कैट यह सीन फिल्माते दौरान बेहद सहज थीं लेकिन बीच रास्ते में अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया। लिहाजा वह नीचे गिर गईं। उसी समय फिल्म का क्रू कैट के पास पहुंचा। हालांकि कैटरीना ने अपना सीक्वेंस पूरा कर लिया लेकिन बाद में उनकी गर्दन और पांव की चोट में दर्द शुरू हो गया। 

यह देख फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने उन्हें घर पर आराम करने के लिए कहा लेकिन कैट नहीं मानीं। कुछ घंटों का ब्रेक लेने के बाद वह फिर अपने काम पर लग गईं। इस पर अभिषेक ने कहा, कैट बेहद प्रोफेशनल हैं। अभी तक सिर्फ सुना था कि वह कड़ी मेहनत करती हैं लेकिन अब उनके साथ काम कर मैंने यह खुद देख लिया।

 

Leave a comment