
हाउसफुल 2 और किक जैसी फिल्मो उम्दा काम करके जैकलीन ने ना सिर्फ थोड़े से समय में अच्छा मुकाम हासिल किया है बल्कि अने चाहने वालो के दिलो में अत्छी खासी जगह बना ली है । जैकलीन के फैन्स के लिए एक और खबर है कि उन्होने एक घर खरीद लिया है। जिसकी कीमत है 15 करोड़ रुपये जानकारी के मुताबिक अपने नए घर की तलाश कर रही जैकलीन फर्नांडिस को आखिर उनका घर मिल ही गया। जैकलीन ने मुंबई के बांद्रा इलाके में एक पेंट हाउस खरीदा है और इस घर की कीमत करीब 15 करोड़ बताई जा रही है।
वे अगले महीने अपने इस नए घर में शिफ्ट होंगी। शिफ्ट करने से पहले घर के भीतर का सारा काम जल्द से जल्द खत्म करने में जुटी हुई हैं। इस घर की छत पर कसरत करने के लिए जैकलीन जिम भी बनवा रही हैं जहां वह अपने ट्रेनर के साथ रेगुलर व्यायाम किया करेंगी।
जैकलीन ने अखबार को बताया, कई दिनों से मुझे घर की तलाश थी और आखिरकार घर मिल गया बहुत जल्द शिफ्ट हो जाउंगी।

Leave a comment