डॉन फिल्म के 37 साल हुए पूरे

डॉन फिल्म के 37 साल हुए पूरे

आपने अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म डॉन तो देखी होगी और अभी तक इसके संवाद भी आपकी जुबां पर होंगे। जरा याद कीजिए फिल्म का वो पॉपुलर संवाद जिसमें अमिताभ कहते हैं डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।ये बात हम इसलिए कर रहे हैंक्योंकि डॉन को रिलीज हुए 37 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर बिग बी ने इसके सफर को याद किया और कुछ मजेदार किस्से शेयर किए।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा डॉन आज (मंगलवार) को 37 साल की हो गई है। एक जेंटल सिनेमेटोग्राफर नरिमन ईरानी द्वारा बनाई गई फिल्म।

वहीं, डॉन के सुनहरे सफर को याद करते हुए बिग बेहद भावुक हो गए। उन्होंने अपनी ये खुशी फैन्स के साथ साझा की। बिग बी ने ट्विटर पर लिखा आज डॉन के 37 साल पूरे हो गए हैं। असाधारण ! एक सफर जो अब भी जारी है।

अमिताभ ने फिल्म के बेहद पॉपुलर सॉन्ग खईके पान बनारस वालासे जुड़ी यादें भी शेयर की। बिग बी ने लिखा एक्शन सीन के दौरान मेरे पैर चोटिल हो गए थे और तलवे में बड़ा-सा फफोला हो गया था, जिसकी वजह से न तो मैं जूते पहन सकता था और न ही चल सकता था। ये सॉन्ग मुझ पर नंगे पांव फिल्माया जाना थाइसलिए मैंने हरेक शॉट से पहले पेन किलर खाई और गाने के सीन कम्पलीट किए।

गौरतलब है कि चंद्रा बरोट द्वारा निर्देशित एक्शन-थ्रीलर डॉन1978 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बिग बी के अलावा जीनत अमानप्राण और इफ्तेखार ने अहम भूमिका निभाई थी। सलीम-जावेद के शब्दों में पिरोई गई इस फिल्म की स्टोरी को कल्याणजी आनंदजी ने अपने म्यूजिक से सजाया था। फिल्म की कहानी एक मोस्ट वांटेड डॉन के ईर्द गिर्द घूमती हैजिसे अमिताभ बच्चन ने बखूबी निभाया था। इसमें वो डबल रोल में थे।  

Leave a comment