
मुंबई : बोल्ड फोटोज को लेकर विवादों में रहने एक्ट्रेस, मॉडल पूनम पांडे को बैंगलुरू की अदालत से बड़ी राहत मिली है। स्थानीय अदालन ने पांडे के खिलाफ दर्ज (धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला) मामला खारिज कर दिया। दो साल पहले बैंगलुरू के एक शख्स पूनम पांडे पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था।
दरअसल, साल 2012 में एक एड में भगवान विष्णु की फोटो में सचिन तेंदुलकर के चेहरे के साथ पूनम पांडे सेमी न्यूड नजर आई थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूनम पांडे के खिलाफ केस को तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया।
कोर्ट ने शिकायतकर्ता को सूचित किया कि किसी व्यक्ति के खिलाफ इस तरह निजी शिकायत दायर करने से पहले उन्हें राज्य सरकार से उचित अनुमति लेनी होती है जबकि उन्होंने ऎसा नहीं किया।
गौरतलब है कि शिकायत के आधार पर एक्ट्रेस के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 के तहत मामला दर्ज किया था। कोर्ट ने एक्ट्रेस के खिलाफ समन भी जारी किया था और अपना पक्ष रखने के लिए 26 फरवरी 2013 को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। हालांकि एक्ट्रेस कोर्ट में हाजिर नहीं हो पाई थी।

Leave a comment