दिल धड़कने दो में अनिल कपूर का झक्का.स फर्स्टे लुक

दिल धड़कने दो में अनिल कपूर का झक्का.स फर्स्टे लुक

दिल धड़कने दो में अनिल कपूर का झक्का.स फर्स्टे लुक 

मुंबईः फिल्म अभिनेता अनिल कपूर का ये जरा हटके लुक आपका भी दिल धड़का देगा. दरअसल बॉलीवुड स्टा र अनिल कपूर की आने वाली फिल्मर \'दिल धड़कने दो\' में अनिल कपूर का फर्स्ट् लुक जारी हो चुका है. 

जोया अख्तिर निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर एक उम्रदराज शख्सु के लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनके इस किरदार का नाम है \'मिस्टशर मेहरा. वैसे यूं तो यह कोई पहली बार नहीं है, जब अनिल कपूर अपनी किसी फिल्म में ऐसे उम्रदराज रोल में नजर आएंगे. खबर है कि जोया अख्तेर की इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा अनुष्काए शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्त र, रणवीर सिंह भी नजर आएंगे. 

फिल्म की कहानी के बारे में बताया जा रहा है कि यह कहानी है एक पंजाबी परिवार के क्रूज पर जाने की. बताते चलें कि फिल्म की शूटिंग पिछले साल बार्सिलोना और भारत में पूरी हो चुकी है. अब जून 2015 में एक्सेलल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म रिलीज हो जाएगी. फिल्म में अनिल कपूर के नए लुक की फिल्म मेकर संजय गुप्तार और एक्ट र रितेश देशमुख ने काफी तारीफ की है. संजय गुप्ताह ने लिखा है, \'द वन एंड ओनली...द इनमिशिएबल. वहीं दूसरी ओर रितेश देशमुख ने ट्विट किया है झक्कािस. 

Leave a comment