बॉलीवुड सितारों ने खेली जमकर होली

बॉलीवुड सितारों ने खेली जमकर होली

बॉलीवुड में कुछ ने जमकर होली खेली और बिपाशा जैसे ने रंगों से एलर्जी होने की बात कर इससे साफ़ किनारा कर लिया. पूरे देश में होली धूमधाम से मनाई गई. कुछ बॉलीवुड सितारे जहां अपने परिवार और मित्रों के साथ होली मना रहे थे, वहीं कुछ सितारों ने इस आनंदोत्सव से दूरी बना रखी.

अभिनेता सुशांत सिह राजपूत ने कहा, मेरे लिए यह होली गंदी होने वाली है. मैं अपनी जीवनसाथी अंकिता और अपने दोस्तों के साथ लवासा में रहूंगा. वहीं, निमृत कौर ने रेन-पार्टी में जाते हुए कहा, मैं एक रेन-डांस पार्टी में जा रही हूं. इसका आयोजन मेरे दो दोस्त कर रहे हैं जिनकी हाल ही में शादी हुई है.

विवाहित जोड़े के रूप में यह उनकी पहली होली होगी. इस दौरान हम खूब मस्ती करेंगे लेकिन होली में केवल जैविक रंग लगाएंगे. आयुष्मान खुराना ने मैं चंडीगढ़ के अपने फॉर्म हाउस पर करीबी मित्रों के साथ होली मनाया. उन्होंने कहा, यही एक ऐसा त्यौहार है जब प्रसिद्ध लोग घर से बार निकलकर मस्ती कर सकते हैं क्योंकि कोई आपका चेहरा नहीं पहचान पाता. जबकि बिपासा बासु ने होली नहीं खेला क्योंकि उन्हें रंगों से एलर्जी है.

 

Leave a comment