
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता हंसल मेहता की अगली फिल्म अलीगढ़ में मनोज बाजपेयी ने एक समलैंगिक प्रोफेसर की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में मनोज का लुक बेहद अलग है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक वाले पोस्टर में वे पके बालों,अधपकी दाढ़ी और भूरे रंग के सूट में वे किसी गंभीर चिन्तन में लिप्त प्रोफेसर नजर आ रहे है।
हंसल मेहता ने बताया,हम फर्स्ट लुक में मनोज के चरित्र को प्रभावशाली ढंग से लोगों के सामने रखना चाहते हैं, साथ ही हमारी कोशिश है कि इस पोस्टर को देख कर फिल्म को लेकर उत्सुकता बने। मनोज एक बेहतरीन अभिनेता है और अपने चरित्र को बहुत ही शानदार ढंग से निभाते हैं। यह फिल्म बिल्कुल जैसा मैं चाहता था,वैसी बनी है।
हंसल मेहता के साथ के सह निर्माता संदीप सिंह भी है। संदीप सिंह ने फिल्म के बारे में बताया, यह फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है और हम मनोज के चरित्र में वही वास्तविक प्रभाव पैदा करना चाहते हैं। यह फिल्म बहुत अच्छी बन पड़ी है और मुझे आशा है कि दर्शकों को भी यह बेहद पसंद आएगी।
अलीगढ़ फिल्म अलीगढ़ विश्वविद्यालय के उस समलैंगिक प्रोफेसर पर आधारित है, जिसे उसके सेक्सुअल रुझान के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था। राजकुमार राव ने इस फिल्म में पत्रकार की भूमिका निभाई है। उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक यह फिल्म रिलीज कर दी जाएगी।
Leave a comment