विराट की गर्लफ्रेंड अनुष्का ने लिया फराह की दावत का मजा

विराट की गर्लफ्रेंड अनुष्का ने लिया फराह की दावत का मजा

मुंबई : फिल्म निर्माता फराह खान ने अपने कुकरी शो फराह की दावत में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनकी मां, फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ स्वादिष्ट दावत का लुत्फ उठाया। नामचीन हस्तियों की शो में मौजूदगी से गदगद फराह खान ने टि्वटर पर अपने उत्साह का जिक्र किया।

फराह खान ने टि्वटर पर लिखा, देखो आज फराह की दावत में खाना पकाने कौन आया। अनुष्का शर्मा पनीर अ-ला शर्मा के लिए शुक्रिया। आपसे घर पर मिलती हूं। 

अनुष्का के साथ उनकी मां और मेरे पुराने मित्र आयुष्मान खुराना भी आए थे। मेरे लिए ऎसी दावत करना बहुत सुखद है जहां पर मेहमान खाना पकाते हैं।

इसके अलावा उन्होंने अपने दोस्त करण जौहर को लेकर हंसी मजाक किया और टि्वटर पर लिखा, करण जौहर के साथ वाला मेरा एपिसोड सबसे ज्यादा मजेदार रहा और हां हमने रोस्ट चिकन नहीं बनाया था। उल्लेखनीय है कि करण जौहर हाल ही में एआईबी रोस्ट के चलते विवादों में घिरे रहे हैं।

Leave a comment