
सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर अब बॉलिवुड में कदम रखने को पूरी तरह से तैयार हैं। बड़ी बात यह है कि श्रिया शाहरुख खान के साथ अपना यह डेब्यू करने जा रही हैं।
कहा जा रहा है कि श्रिया शाहरुख की इस फिल्म फैन में एक अहम भूमिका में नज़र आएंगी। शाहरुख इन दिनों दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जहां श्रिया भी उनके साथ हैं। हालांकि बताया यह भी गया है कि फिल्म में भले वह थोड़ी ही देर के लिए नज़र आएं, लेकिन बेहद अहम होगा उनका यह किरदार।
वैसे, फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियां अभी भी छुपाकर रखी गई हैं। इससे पहले श्रिया मराठी और इंटरनैशल फिल्मों में हाथ आजमा चुकीं हैं। श्रिया ने सबसे पहले अपने पिता की बनाई मराठी फिल्म \'एकुलती एक\' में काम किया।
शॉर्ट फिल्म पेटेंड सिग्नल और ड्रेसवाला में काम कर चुकीं श्रिया कई इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में अपने काम के लिए तारीफें भी बटोर चुकीं हैं।

Leave a comment