
अपनी आने वाली फिल्म एक पहेली लीला में सनी लियोनी सत्यम शिवम सुंदरम की ज़ीनत अमान की यादें ताजा करती नजर आएंगी. आपको बता दें कि सनी लियोन अपनी इस फिल्म में सफेद साड़ी में लिपटी बिल्कुल उसी लुक में नज़र आएंगी, जैसा कि सत्यम शिवम सुंदरम में ज़ीनत अमान दिखी थीं. फिल्म एक पहेली लीला का निर्देशन बॉबी खान कर रहे हैं.
उन्होंने डीएनए को बताया, सत्यम शिवम सुंदरम में ज़ीनत अमान की खूबसूरती को बेहतरीन तरीके से कैमरे में कैद किया गया था. जब मैंने इस बारे में सनी से बात की तो वह भी ज़ीनत अमान का लुक अपनाने को तुरंत तैयार हो गईं. हालांकिे ज़ीनत अमान की तरह सनी इसके लिए टॉपलेस नहीं होने वाली हैं.
फिल्म एक पहेली लीला 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसमें सनी तीन अलग-अलग किरदार में नजर आने वाली हैं. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस फिल्म में सनी सफेद साड़ी में ज़ीनत अमान वाला जादू चला पाती हैं या नहीं.

Leave a comment