
बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन को अपना खोया एटीएम कार्ड वापस मिल गया है। यह उन्हें एक अजनबी महिला की बदौलत वापस मिला।
कल्कि ने एटीएम कार्ड मिलने की खुशी व उस अनजान महिला की भलमनसाहत के बारे में टि्वटर पर लिखा। उन्होंने टि्वटर पर लिखा,अपना कार्ड एटीएम मशीन में भूल आई थी। यह एक महिला को मिला और उसने तुरंत बैंक को फोन किया।तुम्हारा शुक्रिया।
अजनबी की भलमनसाहत। कल्कि को,देव डी और ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों में उनकी अदाकारी के लिए जाना जाता है। उनकी पिछली फिल्म हैप्पी एंडिंग थी, जिसमें सैफ अली खान और इलियाना डिक्रूज भी थीं।

Leave a comment