
अगर आप इंटरनेट की स्पीड को लेकर परेशान हो तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है जो भविष्य में आपके अनुभव में चमत्कारी बदलाव ला सकती है। दरअसल, ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने इंटरेनट की स्पीड का तोड़ ढूंढ लिया है।
अब 5जी कनेक्शन की टेस्टिंग के दौरान एक टेराबाइट प्रति सैंकड की स्पीड हासिल करने का रिकॉर्ड बनया है। इससे आप आने वाले वक्त में 1 सैंकड में 30 फिल्म यानी एक मिनट में करीब 200 फिल्में डाउनलोड कर सकेंगे।
सरे यूनिवर्सिटी के 5जी इनोवेशन सेंटर के शोधकर्ताओं ने वर्तमान डेटा कनेक्शन की स्पीड से हजारों गुना तेज स्पीड हासिल की। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 4जी इंटरनेट की औसत डाउनलोड स्पीड से 65 हजार गुना ज्यादा है।
शोधकर्ताओं के अनुसार 2018 में इस तकनीकी का इस्तेमाल सार्वजनिक रूप से हो सकता है। सेंटर के निदेशक प्रोफेसर रहीम टाफाजोली ने बताया कि इस तरह की 10 अन्य तकनीकों का निर्माण कर लिया है।
एक टेराबाइट प्रति सैंकड की स्पीड को वायरलेस रूप दिया गया है। ब्रिटेन के शोधकर्ताओं से पहले सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने 5जी की स्पीड हासिल की थी जो सरे यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं से महज एक प्रतिशत ही कम है।

Leave a comment