
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्म एबीसीडी 2 के सेट पर आग लग गई. इस घटना के दौरान सेट पर 700 जूनियर आर्टिस्टी के अलावा कई फॉरेन आर्टिस्टग भी मौजूद थे. वहीं वरुण और श्रद्धा रिहर्सल कर रहे थे.
रेमो डिसूजा की इस फिल्मट में वरुण और श्रद्धा के अलावा सारा लॉरेन भी है. दोनों कलाकार पहली बार एकसाथ नजर आयेंगे. वहीं सूत्रों के अनुसार सेट पर आग लगने का कारण बल्बं था जो सीलिंग में लगा हुआ था.
इसमें बटर पेपर फंस गया जिस कारण शार्ट सार्किट हो गया और आग लग गई.इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड जल्द ही आ गईं और आग पर काबू पा लिया गया. आग से सेट तो पूरा खराब हो गया, लेकिन किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
आपको बता दी बात की जानकारी खुद वरूण ने सोशल नेटवार्किंग साइट ट्विटर पर दी. उन्होंने पोस्ट किया कि,हमारे सेट पर आग लग गई.लेकिन भगवान का शुक्र कि हम सभी लोग ठीक हैं और कल दोबारा अपना काम करेंगे. हम डांस करना नहीं रोकेंगे.इसके बाद श्रद्धा ने भी ट्वीट किया कि हां, यह सच है कि सेट पर आग लग गई लेकिन अब सब ठीक है. किसी को चोट नहीं लगी. हम अपना काम कंटीन्यू कर पाएंगे.
Leave a comment