अमिताभ बच्चन को मिला टाइमलेस फैशन आइकन पुरस्कार

अमिताभ बच्चन को मिला टाइमलेस फैशन आइकन पुरस्कार

मुंबई : बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन को टाइमलेस फैशन आइकन पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें गुरुवार को मुंबई में आयोजित पुरस्कार समारोह में दिया गया। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन दमदार अदाकारी के अलावा उनकी फैशनपरस्ती के लिए जाना जाता है।

ऐसे में फिल्मफेयर ग्लैमर स्टाइल एंड फैशन की ओर से उन्हें टाइमलेस फैशन आइकन पुरस्कार दिया जाना कोई हैरानी की बात नहीं है। उन्होंने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर इस बारे में जानकारी दी है।

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम पर लिखा है कि फिल्मफेयर ग्लैमर स्टाइल एंड फैशन ने एक पुरस्कार समारोह रखा और मुझे टाइमलेस फैशन आइकन पुरस्कार दिया। अमिताभ ने लिखा है कि जिंदगी की राहें अजीब हैं। टाइम से टाइमलेसतक का सफर। एक में वक्त बीत गया और दूसरे में टाइमलेस (कालातीत) पहचान मिली।

Leave a comment