
करीब दो हफ्ते के बाद फिल्म बदमाशियां के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को आसान बनाने के लिए कॉपीराइट के उल्लंघन के मामले को कोर्ट के बाहर सुलझाने का फैसला किया है। शारिब हाशमी स्टारर इस फिल्म की रिलीज में एक हफ्ते की देरी हो गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म के प्रदर्शन और वितरण पर रोक लगाई थी। इसका कारण मल्टी स्क्रीन मीडिया और केलाइडोस्कोप एंटरटेनमेंट प्रालि के द्वारा किया गया दावा था।
इसमें कहा गया था कि यह एक कोरियन फिल्म की कॉपी है। वीआरजी मोशन पिक्चर्स, जिसने बदमाशियां का निर्माण किया है और एमएसएस ने संयुक्त रूप से तय किया कि मामला कोर्ट के बाहर ही सुलझा लिया जाए। सूत्र ने बताया इस मामले को सुलझाने के लिए 2.5 करोड़ रूपए दिए गए हैं।
फिल्म अब 6 मार्च का रिलीज होगी। बदमाशियां की स्टार कास्ट में शारिब, सिद्धांत गुप्ता, सुजाना मुखर्जी और करण मेहता शामिल हैं, जो कि इस कानूनी विवाद के बीच फिल्म को प्रमोट करते दिखाई दिए। वीआरजी मोशन पिक्चर्स को रिप्रेजेंट करने वाले एडव्होकेट रिजवान सिद्दीकी ने खबर की पुष्टि की है।

Leave a comment