
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म किल दिल में अपने नए लुक के कारण चर्चा में बने हुए हैं। फिल्मों में ज्यादातर हल्की दाढ़ी में नजर आने वाले अभिनेता रणवीर सिंह आगामी फिल्म किल दिल में एकदम सफाचट नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने अपने चेहरे पर हल्की दाढी रखी थी ।
रणवीर का कहना है कि फिल्म में उनका किरदार मेट्रोसेक्सुअल नहीं है। रणवीर ने किल दिल में अपने किरदार के लुक के बारे में कहा, इसके पीछे फंडा यह था कि वह लाल रंग के बालों में कटोरा कट हेयरस्टाइल लिए एकदम सफाचट होगा। मैं जानता हूं कि यह स्टाइल बहुत अच्छा है लेकिन गुढ लुक के ज्यादा फिल्म में रोल की प्राथमिकता होती है जिसके अनुसार दिखना ज्यादा जरुरी है। मेरे लिए किरदार ज्यादा महत्व रखता है।
रणवीर बताते हैं कि फिल्म में उनकी जिंदगी में बदलाव तब आता है, जब उसमें एक अमीर लड़की (परिणीति चोपड़ा) की एंट्री होती है। फिल्म किल दिल 14 नवंबर को रिलीज हो रही है, जिसमें गोविंदा और अली जफर भी हैं। फल्म में गोविंदा के डांस को भी दर्शक खासा पसंद करेंगे।

Leave a comment