संजय दत्त के साथ सिक्योर महसूस करते हैं आमिर

संजय दत्त के साथ सिक्योर महसूस करते हैं आमिर

फिल्म PK में पहली बार संजय दत्त के साथ काम करने वाले बॉलीवुड स्टार आमिर खान का कहना है कि संजय ने उन्हें सेट पर काफी सिक्योर और रिलेक्ड् दत महसूस करवाया।

दत्त फिल्म में आमिर के दोस्त भैरो सिंह का किरदार निभा रहे हैं। आमिर ने कहा संजू के साथ काम करना शानदार रहा। मैं उनके आसपास काफी सिक्योर और रिलेक्ड महसूस करता हूं। वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं और मैंने उनके साथ सेट पर अच्छा समय गुजारा। मैं उनके प्यार और गर्मजोशी की सराहना करता हूं। उनके साथ काम करना यादगार रहा।\'

आमिर ने कहा कि वे और पीके, की पूरी टीम दत्त के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित करने की कोशिश कर रही है जो कि पुणे के यरवदा सेंट्रल जेल में हैं।

वे कहते हैं हम संजय के लिए स्क्रीनिंग चाहते हैं..मैं और राजू इसके लिए अधिकारियों से आधिकारिक स्वीकृति पाने की कोशिश कर रहे हैं।

आमिर और राजकुमार हिरानी दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं। इस जोड़ी ने 2009 में ब्लॉकबस्टर 3 इडियट्स, में साथ काम किया था।

आमिर बताते हैं मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई और राजू मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक है। इसलिए मैं एक बार फिर उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। साथ ही मेरा किरदार भी बहुत शानदार है। मेरे 25 साल के कॅरियर में यह सबसे चुनौतीभरा किरदार है।

फिल्म के टीजर में आमिर भोजपुरी बोलते दिखाई दे रहे हैं और आमिर के मुताबिक उन्होंने इस भाषा को सटिक तरह से बोलने के लिए कोच की सहायता ली थी।

वे कहते हैं \'मैं पूरी फिल्म में भोजपुरी बोलता हूं। यह मेरे लिए चैलेंज था। मेरे कोच शांति भूषण ने मुझे इस भाषा को सिखाया। मैंने अपनी लाइंस की 2-3 महीनें रिहर्सल की।

उनका कहा हैं कि पहली बार अपने कॅरियर में पीके, के शूटिंग के दौरान उनकी रिहर्सल ने मदद नहीं की। वे कहते हैं \'जो भी सीन एक एक्टर बतौर प्लान किया गया था, वह रिहर्सल सारी व्यर्थ गई क्योंकि जब मैंने शूट किया तो यह एकदम अलग था। यह बार-बार हुआ और मुझे और राजू को यह बहुत पसंद आया।

पीके के निर्माता हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं। फिल्म में अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपुत, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला भी हैं। फिल्म 19 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी।

Leave a comment