
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मी दुनिया में अपना स्टारडम एंजॉय किया लेकिन प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्हें अपने इस यात्रा में मार्गदर्शन की कमी लगती है। अब यह पूर्व ब्यूटी क्वीन फ्रेश टैलेंट को प्रमोट करने के लिए प्रोड्यूसर बनने जा रही है।
वे खुद को बेबी प्रोड्यूसर कहती हैं लेकिन 32 साल की यह एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया में छोटे लेकिन अच्छे प्रोजेक्ट्स के साथ नई टैलेंट को लॉन्च करना चाहती है।
अपने प्रोड्यूसर के रोल के बारे में प्रियंका ने कहा मैं नहीं जानती कि मैं फिल्में प्रोड्यूस करुंगी । मैं छोटी फिल्में बनाना चाहती हूं और नई प्रतिभाओं को सामने लगाना चाहती हूं।\'
प्रियंका ने ब्यूटी क्वीन बनने से लेकर एक एक्ट्रेस के रूप में सफलतापूर्वक अपनी यात्रा तय की है और आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वह जाना माना नाम है। उनका कहना है कि प्रोड्क्शन में आने का प्रोत्साहन उन्हें खुद के अनुभव से मिला। वे कहती हैं जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई थी तब किसी ने मेरी उंगली नहीं पकड़ी और मुझे रास्ता नहीं दिखाया।
मेरा कोई मेंटर नहीं था और मेरे ऐसे भी कोई दोस्त नहीं थे जो कि फिल्मों के बारे में जानते हों। मेरे लिए यह एक अकेला और डरावना रास्ता था। मैं एक प्रोड्क्शन हाउस बनाना चाहती थी जो कि नई प्रतिभाओं जैसे राइटर्स, डायरेक्टर्स, म्यूजिशियंस और एक्टर्स को भले ही छोटी लेकिन अच्छी फिल्मों के साथ पेश करें।
मधुर भंडारकर निर्देशित \'मैडमजी\' उनका ही प्रोडक्शन वेंचर है जिसमें वह खुद लीड रोल कर रही है। फिल्म की शूटिंग नवंबर के अंत तक शुरू होगी।
वे कहती हैं मधुर मेरे पास मैडमजी लेकर आए। तब मुझे महसूस हुआ कि अगर मैं मधुर के साथ फिल्म करती हूं और मैं इसे प्रोड्यूस करती हूं तो यह फिल्म प्रोडक्शन में आने का एक अच्छा मौका है। मैं एक बेबी प्रोड्यूसर हूं जो कि बड़े फिल्म प्रोड्यूसर से तुलना नहीं कर सकती।
Leave a comment