एक साथ फिर नजर आएंगे करीना और सलमान

 एक साथ फिर नजर आएंगे करीना और सलमान

मुंबई : फिल्म निर्देशक कबीर खान ने अपनी आगामी फिल्म \'बजरंगी भाई जान\' की शूटिंग शुरू कर दी है।

फिल्म की शूटिंग दिल्ली में 2 मई को शुरू की गई है। शूटिंग शुरू होने की पुषि्ट खुद कबीर खान ने की है।

सोशल साइट् टवीट्र पर कबीर ने लिखा है कि दिल्ली के यमुना किनारे सुबह 7.30 बजे फिल्म बजरंगी भाई जान की शूटिंग शुरू कर दी है।

फिल्म में अभिनेता सलमान खान और करीना कपूर मुख्य किरदार में होंगे। वहीं सलमान के साथ अभिनेता नबाजुद्दीन भी फिल्म में दिखेंगे।

यह फिल्म एक मुसलमान लड़के और हिन्दू लड़की की प्रेम कहानी पर बनी है। फिल्म अगले साल ईद पररिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर अक्टूूबर में ही रिलीज किया जा चुका है।

सलमान ने इससे पहले कबीर खान के साथ फिल्म एक था टाइगर में साथ काम किया था जो बहुत बड़ी हिट हुई थी, लेकिन कबीर के साथ करीना की यह पहली फिल्म है। 

Leave a comment