गोविंदा के सामने एक बच्चा जैसा हूं : सैफ अली खान

गोविंदा के सामने एक बच्चा जैसा हूं : सैफ अली खान

इल्युमिनाटी प्रोडक्शन की नई फिल्म हैप्पी एंडिंग में हीरो नंबर वन हीरो गोविंदा के साथ काम करने वाले अभिनेता सैफ अली खान का मानना है कि गोविंदा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे उम्दा कलाकार हैं और वो उनके सामने खुद का बच्चा मानते हैं।

44-वर्षीय सैफ ने कहा कि गोविंदा न केवल एक बेहतरीन कॉमेडियन है बल्कि एक शानदार डांसर हैं। हैप्पी एंडिंग फिल्म में गोविंदा के साथ करने के अनुभव को साझा करते हुए सैफ ने कहा कि वो गोविंदा के सामने महज एक बच्चे हैं।

बकौल सैफ,  मैं गोविंदा के काम का सम्मान करता हूं और उन्हें डांस करते देखना तो आश्चर्यचकित कर डालता है। मैं उनसे कुछ सीखने की कोशिश कर रहा हूं। खास तौर पर जब वह डांस करते हैं, तो मैं खुद को बच्चा और बहुत रोमांचित महसूस करता हूं। वह असली सितारे हैं और उनके साथ डांस करके मैं बहुत खुश हूं।

गौरतलब है फिल्म हैप्पी एंडिंग का निर्देशन इल्युमिनाटी प्रोडक्शन की पिछली गो गोवा गॉन के निर्देशक राज और डीके ने किया है।  रोमांटिक और सेक्स कॉमेडी के तड़के से बनी फिल्म हैप्पी एंडि़ंग में सैफ के अपोजिट इलियानी डिक्रूज हैं जबकि फिल्म में प्रीति जिंटा भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म इसी वर्ष 21 नवंबर को रिलीज होगी।

उल्लेखनीय है 50-वर्षीय गोविंदा हैप्पी एंडिंग के जरिए बॉलीवुड फिल्मों में एक बार फिर किस्मत आजमा रहें है। हालांकि हैप्पी एंडिंग से पहले गोविंदा की एक और फिल्म किल-दिल रिलीज हो रही है, जिसमें वो निगेटिव रोल में है।

Leave a comment