
मुंबई : 2008 में यश राज बैनर तले बनी फिल्म बचना ए हसीनों से लाइमलाइट में आई रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को पर्दे पर तो रोमान्स करते देखा ही गया है पर इनके पर्दे के पीछे के रिश्ते भी काफी चर्चा में रहे हैं। यहां तक कि एक बार तो इनके विवाह बंधन में बंधे जाने की बात भी मीडिया में छाई हुई थी।
दोनों की जोड़ी को फिल्म ये जवानी है दिवानी में भी देखा गया, हालांकि इस फिल्म की शूटिंग से पहले ही इन दोनों का रिश्ता केवल दोस्ती में बदल गया था, लेकिन फिल्म पर दिखाई जाने वाली लव केमेस्ट्री पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और इस जोड़ी ने दर्शकों को और भी अच्छी फिल्में दीं।
हाल ही मे एक टॉक शॉ के दौरान दीपिका ने रणबीर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और बताया कि दोनों को इस ब्रेक-अप के बाद सामान्य होने मे वक्त लगा और अब में इसके बारे में नहीं सोचना चाहती, मैं अब खुश हूं, हम साथ में बहुत अच्छी फिल्में बना रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि हमारे बिगड़े हुए रिश्ते कि वजह से हमारे काम पर कोई फर्क पड़ना चाहिए।
वैसे तो बॉलीवुड की यह अभिनेत्री रणबीर कपूर पर अपने स्नेह को दिखाने से कभी पीछे नहीं रहीं, हालही में दीपिका ने रणबीर को मुंबई के एक सिटी फुटबॉल क्लब पर दांव लगाने के लिए ट्वीट्र पर बधाई भी दी। दीपिका का कहना है कि रणबीर की परवरीश बहुत अच्छी तरह से हुई है, वह बहुत ही मेच्योर और मॉडेस्ट हैं। मैं रणबीर के साथ बहुत कम्फर्टेबल होती हूं।
रणबीर कपूर भी दीपिका के साथ स्क्रीन पर बहुत ही कम्फर्टेबल दिखते है और रणबीर इसकी वजह एक दूसरे से अच्छी जान पहचान और दोनों का फिल्म को एक एक्टर के नजरिए से सिलेक्ट करना बताते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने यह भी कहा कि मुझे अच्छा लगता है जब लोग मुझसे मेरे काम के बारे में पूछें, पर्सनल सवालों के जवाब मैं देता हूं पर मुझे पसंद नहीं।
Leave a comment