
मुंबई : मुंबई के चांदीवली में एकता कपूर का क्लिक निक्सन स्टूडियो भयंकर आग की चपेट में आकर खाक हो गया। जिस वक्त स्टूडियो मे आग लगी उस वक्त टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें\' की शूटिंग चल रही थी। आग लगने की वजह से सारा सेट जलकर खाक हो गया। शो की अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने ट्वीट कर साफ किया कि हादसें में किसी को चोट नहीं आई है। आग देर रात तकरीबन साढ़े 10 बजे लगी थी।
हादसे के बाद दमकल की 8 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फिलहाल आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है। कहा जा रहा है कि एक इमारत छत पर आतिशबाजी की वजह से आग लगी। गौरतलब है कि इसी स्टूडियो में टीवी सीरियल \'पवित्र रिश्ता\' और कुमकुम भाग्य की भी शूटिंग होती है।

Leave a comment