
अजय देवगन के सलमान खान के फ्रेंड होने के चलते और फिर एक्शन जैक्सन के डायरेक्टर प्रभूदेवा के होने की वजह से फिल्म में कुछ खास किस्म के डायलॉग होने ही थे और ये बात इस फिल्म के हाल में रिलीज हुए ट्रेलर के एंड में प्रूव हो जाती है
जब अजय कहते हैं कि न कमिटमेंट, न अपॉइंटमेंट, ओनली पनिशमेंट. वैसे फिल्मय में सलमान मार्का कई डायलॉग हैं, जैसे दिल में आता हूं दिमाग में कभी नहीं, या मैं सिर्फ एक बार बताता हूं क्यों कि दूसरी बार सुनने के लिए तू होगा ही नहीं.
एक्शन जैक्सन के पोस्टर्स और ट्रेलर से यह बात प्रूव हो गई है कि प्रभु देवा का तड़का और अजय का टिपिकल स्टाइल फिल्म की यूएसपी है. फिल्म के लिए अजय ने ना सिर्फ शानदार बॉडी बनायी है बल्किप प्रभू के लिए खास अंदाज में डांस भी किया है. इस फिल्म के लिए अजय ने मार्शल आर्टस की भी ट्रेनिंग ली है और उसकी झलक भी ट्रेलर में दिखाई देती है.

Leave a comment