सरिता देवी पर लगी अंतर्राष्ट्रीय पाबंदी

सरिता देवी पर लगी अंतर्राष्ट्रीय पाबंदी

नई दिल्ली : एशियन गेम्स में पदक वितरण समारोह में पदक को पोडियम पर छोड़ना मुक्क्बाज सरिता देवी को महंगा पड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग एशोसिएशन ने सरिता देवी पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि सरिता देवी ने अपने इस बर्ताव के लिए मांफी मांगी थी लेकिन बाजवजूद इसके एआइबीए ने सरिता देवी और उनके कोच गुरबख्श संधु, सागर दयाल, इग्लेशियश फर्नांडीस सहित उनके शेफ पर अगले आदेश तक पाबंदी लगा दी है।

गौरतलब है कि इनचियोन में 60 किग्रा वर्ग के मुकाबले में सरिता देवी ने रेफरी पर गलत बाउट देने का आरोप लगाया था। वहीं पदक वितरण समारोह में उन्होंने अपना कांस्य पदक पहनने से इनकार करते हुए पोडियम पर ही छोड़ दिया था। जिसके बाद एआइबीए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की है।

एआइबीए ने अपने नोटिस में कहा कि इन सरिता देवी सहित उनके कोच पर पाबंदी लगायी जा रही है और वो आगामी विमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले सकती हैं। साथ ही यह भी कहा कि पदक वितरण समारोह की पूरी घटना पहले से सुनियोजित प्रतीत होती है, जिसे सरिता की टीम ने पहले से ही तैयार किया था। सरिता देवी का मेडल लेने से इनकार करना निंदनीय है।

Leave a comment