
नई दिल्ली : बिगबॉस-7 में एक हुए गौहर खान और कुशाल टंडन के बीच ब्रेक अप हो चुका है लेकिन अभी भी दोनों के बीच कुछ तो है जिसके कारण कुशाल अपने आप को रोक नहीं पाए और गौहर के बचाव में कुद आए. इस ब्रेक अप के पीछे मुख्य वजह जो मीडिया में आई वो थी गौहर का कुशाल पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना.
मीडिया में आए इस वजह के जवाब में कुशाल ने अपने ट्विटर हैंडल @KushalT2803 पर लिखा, कई बार ग़ुस्से में आप अपना नियंत्रण ख़ुद पर से खो बैठते हैं. एक दफ़ा ऐसे ही एक छोटे से झगड़े के बाद मैंने अपने पत्रकार दोस्त से अपनी अज़ीज़ गौहर ख़ान के बारे में कुछ बातें कह दीं
उन्होंने लिखा उन बातों में से कुछ भी सच नहीं था क्योंकि वे सारी बातें बोलते वक़्त मैं बेहद ग़ुस्से में था. झगड़ा हर जोड़े में होता है. हम दोनों मे से कोई भी अपने विचार दूसरे पर थोपने की कोशिश नहीं कर रहा था.
कुशाल के इस बयान के बाद थोड़ा सा ही सही लेकिन इस बात की झलक जरूर मिल रही है कि उनके ऊपर धर्म परिवर्तन का प्रेशर था.

Leave a comment