
मुंबई : अनिल कपूर, इरफान खान और निमरत कौर जैसे एक्टर्स हॉलीवुड मूवीज में अपना एक्टिंग टैलेंट दिखा चुके हैं, लेकिन एक्टर इमरान खान का मानना है कि हॉलीवुड में इंडियन टैलेंट के लिए अच्छी भूमिकाओं की कमी है।
इमरान कहते हैं, ईमानदारी से कहूं, तो मुझे नहीं लगता कि इंडियन एक्टर्स को हॉलीवुड में अच्छी भूमिकाएं मिलती हैं। आपको या तो हीरो के दोस्त या ऎसे शख्स की भूमिका मिलती है, जो किसी कोने में अपनी छोटी-सी दुकान चलाता है। वहां इंडियन टैलेंट को साइडलाइन कर दिया जाता है।
जाने तू.या जाने ना, आइ हेट लव स्टोरी\" और डेल्ही बेली सरीखी फिल्मों में काम कर चुके इमरान का कहना है, सच यह है कि हॉलीवुड में इंडियंस के लिए अच्छे रोल नहीं हैं। मैं यहां यानी बॉलीवुड में बहुत खुश हूं।

Leave a comment