
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की शादी को लेकर अक्सर कयासबाजी होती है। कोई कहता है कि वह अब शादी नहीं करेंगे तो कोई कहता है कि सलमान शादी कभी-ना-कभी जरूर करेंगे। खुद सलमान से जब इस बारे में पूछा जाता है तो वह कहते हैं कि जब होनी होगी तो हो जाएगी।
बिग बॉस सीजन-8 में रविवार के दिन प्रसारित शो में सलमान ने शो में अदाकारा रेखा को बुलाया था। इस दौरान उन्होंने खूब मस्ती की। रेखा बातों-बातों में सलमान से कह बैठी- आप मेरी एक बात मान लीजिए, शादी कर लीजिए। शो के दौरान जब सलमान की शादी को लेकर सवाल उठे तो रेखा ने कहा कि वह जानती हैं कि सलमान ने अभी तक शादी क्यों नहीं की।
शो में रेखा ने कहा कि कि जब सलमान 4-5 साल के थे और वह सुबह-सुबह बांद्रा इलाके में मॉर्निंग वॉक पर जाती थीं। उस समय मान बाबा (सलमान को प्यार से रेखा इसी नाम से बुलाती हैं) मेरे पीछे-पीछे घूमने जाते थे। तब उनकी उम्र सात से आठ साल की रही होगी। वॉक से लौटने के बाद घर लौटकर सलमान अक्सर अपनी मां से कहा करते थे कि वह बड़े होकर मुझसे शादी करेंगे। यह शादी अब तक हुई नहीं और सलमान इसलिए अभी तक कुंवारे हैं। सलमान यह सुनकर शर्मा गए।

Leave a comment