शाहरुख ने पूरी की अजय देवगन की इच्छा

शाहरुख ने पूरी की अजय देवगन की इच्छा

इंडस्ट्री में जबरदस्त चर्चा थी कि अजय देवगन और शाहरुख खान का शीत युद्ध खत्म हुआ है और दोनों में इन दिनों बातचीत हो रही है। अब पूरा मामला सामने आया है कि शाहरुख खान ने अजय देवगन की गुजारिश मानते हुए अपनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के साथ अजय की फिल्म एक्शन जैक्सन का ट्रेलर अटैच किया है। इस फिल्म के साथ आमिर खान की पीके और दिबाकर बनर्जी की डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी के ट्रेलर भी दिखेंगे।

खबरी ने बताया अजय ने कुछ दिन पहले शाहरुख खान को कॉल किया था और अपनी फिल्म के ट्रेलर को लेकर बात की थी। उनकी बात शाहरुख ने तुरंत मान ली। दोनों कलाकारों में इससे पहले तब अबोला-सा हो गया था जब अजय ने एक शाहरुख की एक फिल्म को लेकर यशराज फिल्म्स के खिलाफ 2012 में एक केस दर्ज कराया था।

इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का ट्रेलर रोहित शेट्टी और अजय देवगन की सिंघम रिटर्न्स के साथ आया था क्योंकि निर्देशक के शाहरुख के अच्छे संबंध हैं।

एक अन्य खबरी ने बताया कि आमिर खान को हैदर के साथ अपनी फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने का ऑफर आया था लेकिन वे किसी बड़ी फिल्म के साथ इसे जारी करना चाह रहे थे। आमिर की इच्छा भी हैप्पी न्यू ईयर के साथ पीके के ट्रेलर को जारी करने की है। एक खबरी ने बताया लेकिन आमिर ने शाहरुख से इस बारे में बात नहीं की। वे सीधे वितरकों से इसके लिए बात कर रहे हैं।

Leave a comment