करंट तिगा, में सनी लियोन सेक्सी टीचर के रोल में

करंट तिगा, में सनी लियोन सेक्सी टीचर के रोल में

मुंबई : पोर्न स्टार सनी लियोन अब हिंदी फिल्मों के बाद तेलुगु में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं।जी, हां बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन जी नागेशवरा रेड्डी की तेलुगु फिल्म करंट थीगा, में टीचर की भूमिका निभा रही हैं।

सनी इस फिल्म में पहले आइटम नंबर करने वाली थी लेकिन अब उनका रोल बढ़ा दिया गया है और अब वह फिल्म में सैक्सी टीचर का किरदार निभाती नजर आएगी। ये सेक्सी टीचर केवल तेलुगु में पढ़ाई करवाएंगी। इसके लिए सनी खुब मेहनत कर रही हैं।

फिल्म जिस्म 2, से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सनी लियोनी की हाल ही में रागिनी एमएमएस 2, रिलीज हुई जिसने टिकट खिडक़ी पर अच्छी सफलता हासिल की।

सनी की डिमांड बॉलीवुड के अलावा क्षेत्रीय फिल्मों में भी बढ़ती जा रही है। वह अब करंट थीगा से तेलगु फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं जिसका निर्देशन जी नागेशवरा रेड्डी करेंगे। इस फिल्म में सनी के साथ मंचू मनोज और रकुल प्रीत नजर आएंगे।

फिल्म निर्माताओं का कहना है कि आज के दौर में सनी बहुत बड़ी एंटरटेनमेंट फैक्टर हैं ओर उनके चाहने वाले हर जगह मौजूद हैं और यही वजह है कि हम उन्हें तेलुगु सिनेमा से जोड़ रहे हैं उनका रोल सभी सिने प्रेमियों को पसंद आएगा।

Leave a comment