सुपर हिट हुआ सलमान के किक का ट्रेलर, नया गाना हुआ लॉच

सुपर हिट हुआ सलमान के किक का ट्रेलर, नया गाना हुआ लॉच

मुंबई : सुपर स्टार अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म किक, का ट्रेलर जबरदस्त हिट हुआ है। फिल्म का ट्रेलर पांच दिन पहले रिलीज हुआ है और उसे देखने वालों की संख्या 80 लाख के करीब पहुंच गई है। इस बीच फिल्म का पहला गाना जुम्मे की रात, शुक्रवार को लांच कर दिया गया है।

इस बीच सलमान खान ने इससे इंकार किया है कि उनकी फिल्म के गाने जुम्मे की रात और अमिताभ बच्चन की 1991 में आई फिल्म हम, के गाने जुम्मा चुम्मा दे दे, में किसी तरह की समानता है। सलमान ने कहा, मैं जानता था कि यह सवाल पूछा जाएगा। मैं स्वयं जुम्मा चुम्मा दे दे का बडा प्रशंसक हूं। जब कभी यह गाना टीवी पर आता है तो मैं इसे पूरा देखता हूं। परंतु मेरा गाना अलग ढंग से शूट किया गया है।

इस गीत का नृत्य निर्देशन अहमद खान ने किया है जिस कुमार एवं सब्बीर अहमद ने लिखा है तथा मीका सिंह, पलक मचल ने इसके लिए अपनी आवाज दी है। इसमें संगीत हिमेश रेशमिया का है।

Leave a comment