कपिल के शो में जाने की श्रद्धा की ख्वाहिश !

कपिल के शो में जाने की श्रद्धा की ख्वाहिश !

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर इस बात से बेहद दुखी हैं कि जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा का मशहूर टेलीविजन शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जल्द बंद हो जाएगा. श्रद्धा आशा करती हैं कि उन्हें जल्द इस शो में बतौर अतिथि आने का अवसर मिलेगा. वह अभी तक इस शो में नहीं आई हैं.

श्रद्धा और सिद्धार्थ आगामी फिल्म एक विलेन में साथ नजर आएंगे. श्रद्धा ने यहां एक इटरव्यू में कहा मैं कभी कपिल के शो में नहीं गई. मैं आशा करती हूं कि इस बार वहां जा पाऊंगी. मुझे इसमें जाने का बेसब्री से इंतजार है. यह बहुत दुखद है कि शो अब खत्म होने जा रहा है. यह बहुत अच्छा शो है.

Leave a comment