दिल्ली और अहमदाबाद के बाद अब बेंगलुरू में ईमेल से मचा हड़कंप, 3 होटलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

दिल्ली और अहमदाबाद के बाद अब बेंगलुरू में ईमेल से मचा हड़कंप, 3 होटलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Bengaluru:  दिल्ली और अहमदाबाद के बाद अब बेंगलुरु में बम वाले ईमेल ने हड़कंप मचा दिया है। बेगलुरू के तीन फाइव स्टार होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीसीपी साउथ ईस्ट बेंगलुरु ने कहा है कि तीन बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। इन होटलों में 'द ओटेर्रा' भी शामिल है। इस सूचना के बाद बम स्क्वाड की टीम मौके पर है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

ईमेल के बाद एक्शन में आई पुलिस

बता दें कि इस ईमेल के बाद पुलिस की मानें तो बम निरोधक और पता लगाने वाली टीमों को मौके पर तैनात कर दिया गया है। बेंगलुरु के जिन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, वो सभी फाइव स्टार होटल हैं। इससे एक दिन पहले गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले थे। हालांकि, बाद में यह फर्जी धमकी साबित हुई थी। वहीं मीली हुई जानकारी के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि ईमेल केबाद परिसरों की जांच शुरू कर दी गई थी। पुलिस ने कहा कि शहर के तीन फाइल स्टार होटलों को ईमेल से धमकी मिलने के बाद व्यापक तलाशी अभियान चला रहे थे, लेकिन बाद में ये धमकी फर्जी साबित हुई थी।

केैफे से किया गया था ये ईमेल

गौरतलब है कि बेंगलुरु के इन फाइव स्टार होटलों को धमकी वाला यह ईमेल शहर के रामेश्वरम कैफे में आया था। वहीं इससे पहले अहमदाबाद और दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा ने बताया था कि, “कई स्कूलों ने हमसे संपर्क किया है कि उन्हें अपने परिसर में बम के बारे में एक ईमेल मिला है। दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।‘अब तक जो पता चला है, उससे ऐसा लगता है कि किसी ने दहशत पैदा करने के लिए ऐसा किया है।मैं बस माता-पिता से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे घबराएं नहीं। हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं”।

Leave a comment