सोना फिसला, डॉलर 14 साल के उच्चतम स्तर पर

सोना फिसला, डॉलर 14 साल के उच्चतम स्तर पर

लंदन : नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित नीतियों से वहां महंगाई बढ़ने की आशंका के बीच अमेरिकी डॉलर मंगलवार को अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले 14 साल के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गया। वहीं, सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है।

सोने की कीमत पिछले बुधवार को चुनाव के बाद 100 डॉलर प्रति ऑन्स से अधिक तक गिर गए थे। स्पॉट गोल्ड में 0.1 फीसद की कमी के साथ वह 1,226.85 डॉलर प्रति ऑन्स था। वहीं, दिसंबर के लिए अमेरिका में सोने का वायदा कारोबार प्रति ऑन्स 2.40 डॉलर बढ़कर 1,226.90 डॉलर है।

प्रमुख बैंकों और निवेशकों ने डॉलर और यूरो के बीच समानता की दिशा में एक और कदम की संभावना पर बहस करना शुरू कर दिया है। अमेरिकी मुद्रा को भविष्य में ट्रम्प प्रशासन के कारण मुद्रास्फीति की अपेक्षाओं से मिले पुश के कारण लाभ हुआ है।

Saxo बैंक के हेड ऑफ कमोडिटी रिसर्च ओले हैंसेन ने बताया कि वास्तविक दरों के लगातार बढ़ाने और मजबूत होते डॉलर के बावजूद सोना स्थिर होने की कोशिश कर रहा है।

प्रमुख फिजिकल बाजारों में भारत के कुछ सोने के व्यापारी कम समय के लिए थोक में आयात के ऑर्डर दे रहे हैं। उन्हें डर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही काले धन के खिलाफ अपनी लड़ाई में उच्च मूल्य के पैसों पर लगाम लगाने के बाद विदेशों से खरीद को भी शामिल कर सकते हैं।

Leave a comment