
मुंबर्इ : भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को 698 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स मंगलवार को 500 अंक और टूट गया। शेयर बाजार के साथ-साथ फॉरेक्स मार्केट में रुपया डॉलर के मुकाबले पांच महीने के निचले स्तर पर चला गया। मंगलवार की सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे की गिरावट के साथ 67.75 के स्तर तक फिसल गया। बाजार में आज आई गिरावट में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 4 फीसदी तक टूट गए।
सेक्टर्स का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आईटी और पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स और छोड़कर सभी सेक्टर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी और ऑटो सेक्टर में देखने को मिल रही है। वहीं पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स भी सुबह के मुकाबले कमजोर हुआ है। सुबह 3 फीसदी तक उछल जाने वाला पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स करीब 12 बजे महज 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
इंडेक्सपरिवर्तन (%)
निफ्टी बैंक-1.63
निफ्टी ऑटो- 4.27
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस-2.33
निफ्टी एफएमसीजी- 1.55
निफ्टी आईटी0.90
निफ्टी मेटल-4.10
निफ्टी फार्मा-1.18
निफ्टी प्राइवेट बैंक-2.34
निफ्टी पीएसयू बैंक1.10
निफ्टी रियल्टी-5.11
दिग्गज शेयरों का हाल
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयरों की बात करें तो 12 बजे के करीब 40 शेयर गिरावट के साथ और 11 शेयर हरे निशान निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स डीवीआर, ग्रासिम, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयर में देखने को मिल रही है।
Leave a comment