
कश्मीर घाटी में 12वीं की परीक्षा में 94 फीसद अभ्यार्थी शामिल हुए। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 31 हजार 964 में से कुल 30 हजार 213 अभ्यर्थियों ने कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच सोमवार को शुरू हुई परीक्षा में अपने पेपर दिए। इस तरह परीक्षा में 94 फीसद विद्यार्थी शामिल हुए।
सूत्रों के अनुसार दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सबसे अधिक 96 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे, जबकि श्रीनगर में 95 फीसद विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। आपको बता दे कि घाटी में 8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद से ही यहां हिंसा फैल गई थी, जिसके बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया था।

Leave a comment