
नई दिल्ली :नोट बंदी के बाद से देश में कैश की किल्लत से निपटने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नए एक्शन प्लान के बाद मंगलवार को एक बार फिर देशभर के एटीएम और बैंक खुलेंगे। रविवार को बैंकों में 500 रुपए का नया नोट भी पहुंच गया है जो अब कुछ एटीएम मशीनों से भी निकलने लगेगा। सरकार को उम्मीद है कि उसके कदम से लोगों की परेशानियों में कमी आएगी।
आज से नकदी जमा और निकासी की यह होगी सीमा
आम लोगों को नकदी मुहैया कराने को एक बैंक खाते से एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपये निकासी की सीमा खत्म कर दी है। पुराने नोट बदलने की सीमा भी 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी है।
वहीं एटीएम से भी लोग एक दिन में अधिकतम 2,000 रुपये की जगह 2500 रुपये निकाल सकेंगे। साथ ही अब एक सप्ताह में एक बैंक खाते से अधिकतम 24,000 रुपये निकाल सकेंगे। अब तक यह सीमा 20,000 रुपये थी।
चालू खातों से कंपनियां एक बार में 50 हजार रुपए निका सकेंगी ताकि कर्मचारियों को तनख्वाह दे सकें।आज से जनता को 10, 20 और 50 के नोट भी देगी ताकि बाजार में खुल्ले पैसे की किल्लत खत्म हो सके।
इसके अलावा सरकार ने देश के अलग-अलग इलाकों में मोबाइल बैंकिंग वैन के माध्यम से कैश उपलब्ध कराने का निर्देश बैंकों को दिया है।माइक्रो एटीएम के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में कैश की कमी को दूर किए जाने की तैयारी कर ली है साथ ही एयरफार्स की मदद से नकदी पहुंचाई जा रही है।
पुराने नोट पेट्रोल पंप, प्रायवेट और सरकारी अस्पतालों, बिजली बिल भरने में और मेडिकल स्टोर्स पर 24 नवंबर तक चलेंगे वहीं टोल बूथ पर भी यह 18 नवंबर तक चलन में रहेंगे।
Leave a comment