
नयी दिल्ली : नोट बंदी-नोट बदली अभियान के बीच सरकार आम लोगों को राहत देने के लिए हर दिन नयी घोषणाएं कर रही है. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस कर नकदी की कमी को दूर करने के संबंध में कई अहम घोषणाएं की. उन्होंने नोट आपूर्ति के लिए माइक्रो एटीएम की व्यवस्था करने, जिला काॅपरेटिव बैंक को आपूर्ति के लिए नोट देने, बुजुर्गों, दिव्यांग जनों व महिलाओं को आसानी से नोट उपलब्ध कराने सहित कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि करेंट एकाउंट से राशि निकासी की सीमा प्रति सप्ताह तीन महीने के लिए 50 हजार रुपये बढ़ा कर कर दी गयी है.
शक्तिकांत दास ने कहा कि लोगों को नकदी उपलब्ध कराने के सभी माध्यमों को सक्रिय करने पर सरकार का ध्यान केंद्रित है।उन्होंने बैंक, बैंकिंग अभिकर्ताओं की नकदी रखने की सीमा बढाकर 50,000 रुपये करने का एलान किया।क्तिकांत दास ने कहा कि देश के 1.3 लाख डाकघरों को नकदी की आपूर्ति बढायी जाएगी। आर्थिक मामलों के सचिव के अनुसार, एटीएम आज या कल से 2000 रुपये के नए नोट देना शुरू कर देंगे।
बड़ी संख्या में माइक्रो एटीएम मशीनें लगायी जाएंगी, नए नोटोें के अनुरूप बदले गए एटीएम से ही एक दिन में अधिकतम 2500 रुपये निकाले जा सकेंगे। रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि व्यवस्था में पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध है, अत: परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. शक्तिकांत दास ने कहा कि मौजूदा स्थिति आने वाले दिनों में सामान्य हो जाएगी।
पेट्रोल पंप, एलपीपी, डॉक्टर, अस्प्ताल, सार्वजनिक व निजी मेडिकल हॉल-सेंटर समेत तमाम आवश्यक सेवाओं में 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट 24 नवंबर तक स्वीकार किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि आरबीअाइ के डीजी के नेतृत्व में एटीएम मशीनों के दुरुस्तीकरण के लिए एक टॉस्क फोर्स बनाया गया है।
Leave a comment