
नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने 4जी की मुफ्त कॉलिंग और डेटा की सेवा शुरू करके टेलिकॉम इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। अब बारी डीटीएच ऑपरेटर्स की है। बताया जा रहा है कि जल्द ही रिलायंस जियो डीटीएच और ब्रॉडबैंड की सेवा लेकर आने वाला है।
हाई-स्पीड ऑप्टिकल फाइबर के जरिए दी जाने वाली इस सर्विस में डेटा स्पीड 1जीबीपीएस तक किए जाने की योजना है। जबकि अभी देश में 16 एमबीपीएस की स्पीड को लग्जरी माना जाता है। इसके लिए देशभर में फाइबर केबल बिछाने का काम पूरा हो चुका है। मुंबई के कुछ हिस्सों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रिलायंस जियो की सेवा शुरू कर दी गई है।
यानी ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा के साथी ही जियो की सेवाएं भी मिल सकेंगी। इसके हार्डवेयर में एक सेट टॉप बॉक्स और एक एंड्रॉयड स्मार्टबॉक्स या एप्पल टीवी शामिल होगा। यह कंटेंट को कंट्रोल करने और गेम्स चलाने में मदद करेगा।

Leave a comment