घबराहट में 700 अंक गिरा सेंसेक्स, रुपया कमजोर

घबराहट में 700 अंक गिरा सेंसेक्स, रुपया कमजोर

मुंबई : शेयर बाजार शुक्रवार को भारी गिरावट पर बंद हुए। ऐसा लगा जैसे निवेशक और ट्रेडर नोटबंदी को लेकर सोमवार को माहौल शांत होने तक कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। यही वजह रही कि सेंसेक्स करीब 700 अंक गिर गया।

रुपए में कमजोरी, विदेशी निवेशकों की तरफ से भारी बिकवाली, कंपनियों के खराब तिमाही नतीजे और ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली के कारण बाजार में ताबड़तोड़ बिकवाली हुई।

सेंसेक्स 698.86 अंक यानी 2.54 फीसदी गिरावट के साथ 26,818.82 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 229.45 अंक या 2.69 फीसदी गिरकर 8,296.30 के स्तर पर रहा।

इंडेक्स की बात करें तो फार्मा (0.99 फीसदी) और पीएसयू बैंक (1.21 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी (4.06 फीसदी) में हुई है। बैंक (0.38 फीसदी), ऑटो (2.19 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (1.28 फीसदी), एफएमसीजी (1.90 फीसदी), आईटी (2.15 फीसदी), मेटल (1.26 फीसदी) और प्राइवेट बैंक (0.60 फीसदी) की गिरावट हुई है। वहीं, मिडकैप (1.61 फीसदी) और स्मॉलकैप (1.25 फीसदी) की कमजोरी दिखने को मिल रही है।

4.50 फीसदी से ज्यादा लुढ़का इंफ्राटेल का शेयर

निफ्टी में शुमार शेर्यस में से 48 लाल निशान में और 3 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट इंफ्राटेल (4.98 फीसदी), एचसीएल (3.37 फीसदी), एशियनपेंट (31.2 फीसदी), टाटा मोटर डीवीआर (3.03 फीसदी) और अंबूजा सिमेंट (2.90 फीसदी) के शेयर्स में हुई है। वहीं, समफार्मा (5.99 फीसदी), बैंक ऑफ बड़ौदा (1.85 फीसदी), एसबीआईएन (1.35 फीसदी) और इंडसइनबैंक (0.12 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।

Leave a comment