RBI के नए 2000 रुपये के नोट में जीपीएस ट्रैकिंग चिप नहीं: वित्त मंत्री

RBI के नए 2000 रुपये के नोट में जीपीएस ट्रैकिंग चिप नहीं: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को पुष्टि कर दी कि आरबीआई के नए 2000 रुपये के नोट में जीपीएस चिप नहीं लगी है। हमने बुधवार को ही आपको बताया था कि 2000 रुपये के नोट में नैनो जीपीएस चिप लगी होने की खबरें गलत हैं।

अरुण जेटली से एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा नए 2000 रुपये के नोट में एक चिप है जिसे सैटेलाइट द्वारा ट्रैक किया जा सकता है? इस पर जेटली ने कहा, आपको यह कहां से पता चला? मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है।

बुधवार को हमारे द्वारा दी गई जानकारी की अब आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। व्हाट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नए 2000 रुपये के नोट में एक 'नियर-फील्ड जीपीएस' या एनजीसी चिप के जरिए नोट को ट्रैक करने की सभी ख़बरें झूठी हैं।

हमने समझाया था कि किस तरह नए 2000 रुपये के नोट में जिस तकनीक का दावा किया जा रहा है वो संभव नहीं है। व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड किए जाने वाले मैसेज में यह दावा किया गया था।

आरबीआई फरवरी 2017 में 2000 रुपये के नोट जारी करेगी

भारत अपनी करेंसी में एक और नया नोट शामिल करने वाला है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 2000 रुपये के नोट जारी करेगी। यह सबसे बड़ा नोट होगा। कुछ एक्सपर्ट का भी मानना है कि काले धन को रोकने के लिए बड़े नोटों पर रोक लगनी चाहिए।

2000 रुपये का नोट काले धन को बाहक निकालने के इरादे से डिज़ाइन किया गया है। माना जा रहा है कि इसमें नैनो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा और 2000 रुपये के हर नोट में एनजीसी (नैनो जीपीएस चिप) लगी होगी।

Leave a comment