साइरस मिस्त्री की जगह इशात हुसैन बने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के नए प्रमुख

साइरस मिस्त्री की जगह इशात हुसैन बने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के नए प्रमुख

मुंबई: टाटा संस ने इशात हुसैन को अपनी सॉफटेयर इकाई टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है।

टीसीएस में 74 फीसदी की हिस्सेदार टाटा संस के बोर्ड ने साइरस मिस्त्री को टीसीएस के चेयरमैन पद से हटा दिया है. इशात हुसैन ग्रुप के नए चेयरमैन की नियुक्ति तक टीसीएस के चेयरमैन का पद संभालेंगे।

कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को जारी की गई अपनी विज्ञप्ति में कहा कि उसे टाटा संस से चिट्ठी मिली है, जिसमें इशात हुसैन को साइरस मिस्त्री की जगह कंपनी के निदेशक मंडल का अध्यक्ष नामित किया गया है.

 

Leave a comment