1600 अंक गिरने के बाद संभला बाजार, निफ्टी भी सुधरा

1600 अंक गिरने के बाद संभला बाजार, निफ्टी भी सुधरा

नई दिल्‍ली : अमेरिकी चुनाव के संभावित नतीजों से आशंकित दुनियाभर के बाजारों में गिरावट के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी भारी गिरावट के साथ हुई। कारोबारी सत्र शुरू होने से पहले ही जहां प्री-ओपन में सेंसक्‍स 1300 अंक तक गिर चुका था वहीं निफ्टी भी 400 अंक नीचे था।

बाजार खुलते ही यह गिरावट 1600 अंकों तक पहुंच गई। सेंसेक्‍स जहां 25,910.65 पर दिखाई दिया वहीं निफ्टी 515.35 गिरकर 8009.7 पर करोबार कर रहा था। हालांकि कुछ ही देर में सेंसेक्‍स 800 अंक सुधरकर फिलहाल 26,977.49 पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी भी 300 अंक सुधरकर 8,335.50 पर कारोबार कर रहा है।

एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि बाजार में यह गिरावट केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद करने की वजह से नहीं बल्कि अमेरिकी चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत की आशंका से नजर आई है।

डोनाल्‍ड ट्रंप के जीतने की आशंका के चलते द‍ुनियाभर के शेयर बाजार डरे हुए नजर आए और उनमें भारी गिरावट नजर आई। ट्रंप की जीत से आशंकित जापान का निक्केई करीब 2.23 फीसदी टूटकर 16788 के स्तर के आसपास दिख रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 1.62 फीसदी से ज्यादा गिरकर 2774 के स्तर के नीचे दिख रहा है। इनके अलावा हैंगसेंग करीब 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 22450 अंक के आसपास दिख रहा है।

ताइवान के बाजार की बात करें तो यह भी 2 फीसदी गिरावट के साथ 9035 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि कोस्पी 2.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 1957 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 1500 अंक के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि एसजीएक्स निफ्टी 3.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 8270 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।

Leave a comment