
सरकार के लाख प्रयास के बाद भी स्कूल प्रशासन स्कूल बसों में बच्चों को भेड बकरियों की तरह ले कर जाते हैं ऐसा ही मामला यमुनानगर में देखा गया जहां स्कूल बसों में बच्चों को भेड बकरियों की तरह ले जाया जाता है 52 सीट वाली बस में बच्चो की संख्या डेढ सौ के करीब है जबकि कुछ बसों में यही संख्या सौ से ज्यादा है ऐसे में मामूली मुनाफे के चक्कर में बच्चों को इस प्रकार ले जाया जा रहा है।
यही नहीं स्कूल बसों में बच्चों को बस के बोनट पर तो बैठाया ही जाता है बल्कि फ्रंट शीशे के पास बनी हुई जगह पर भी बच्चों को ठूंस ठूंस कर भरा जाता है वहीं इस मामले में जिला उपायुक्त की मानें तो उनके पास इस मामले की शिकायत भी आई थी और अब इन स्कूल बसों पर बहुत जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा।

Leave a comment