
भारत में 2020 तक कुल एक अरब मोबाइल यूजर हो जायेंगे. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है. ग्रुप स्पेशल मोबाइल एसोसिएशन (जीएसएमए) ने यह बात कही है.
जीएसएमए की द मोबाइल इकोनॉमी: इंडिया 2016' रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2016 के अंत में भारत में कुल 61.6 करोड़ मोबाइल यूजर थे. जीएसएमए के महानिदेशक मैट्स ग्रेनरिड ने कहा है कि सभी बिंदु भारतीय मोबाइल अर्थव्यवस्था में भारी वृद्धि की ओर इशारा करते हैं. यह वृद्धि सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का समर्थन करेगी व उसे सक्षम बनायेगी।
उद्देश्य यह है कि सबको ब्रॉडबैंड की सुविधा उपलब्ध हो. 4जी कनेक्शन में भी तेजी से बढ़ोतरी की संभावना जतायी गयी है, जो साल 2015 के अंत के 30 लाख से बढ़कर साल 2020 में 28 करोड़ हो जायेगा।

Leave a comment