जल्द ही अल्ट्राटेक खरीदेगी जेपी के सीमेंट प्लांट

जल्द ही अल्ट्राटेक खरीदेगी जेपी के सीमेंट प्लांट

आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने कर्ज में डूबे जेपी ग्रुप के सीमेंट प्लांट खरीदने का ऐलान किया है। यह सौदा 16,500 करोड़ रुपये में होगा। सीमेंट सेक्टर में इसे अब तक का सबसे बड़ा सौदा बताया जा रहा है। इन सीमेंट प्लांटों को खरीदने के लिए कई भारतीय और विदेशी कंपनियों में होड़ थी। अल्ट्राटेक ने जयप्रकाश एसोसिएट्स (जेएएल) के साथ प्लांटों को खरीदने के संबंध में एक करार पर हस्ताक्षर किए है।

इन सीमेंट प्लांटों की कुल क्षमता 2.24 करोड़ टन सालाना है। ये प्लांट मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में स्थित हैं। नए करार के संबंध में यह घोषणा तब हुई है जब शुक्रवार को ही देश की सबसे बड़ी सीमेंट बनाने वाली कंपनी अल्ट्राटेक ने जेएएल के साथ सौदा तोड़ने का एलान किया था। इसके तहत अल्ट्राटेक को जेएएल के दो सीमेंट प्लांटों का अधिग्रहण करना था। खान व खनिज (विकास व नियमन) अधिनियम, 1957 में हाल में हुए संशोधन के मद्देनजर बॉम्बे हाई कोर्ट ने सौदे को मंजूरी देने से मना कर दिया था। नया सौदा परवान चढ़ा तो अल्ट्राटेक की क्षमता वर्तमान में 6.83 करोड़ टन से बढ़कर 9.07 करोड़ टन हो जाएगी। जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए भी यह बड़ी राहत होगी। बैलेंसशीट को सुधारने के लिए वह अपनी सीमेंट और पावर संपत्तियों को बेचने की कोशिश में जुटी हुई है।

 

Leave a comment