
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि 2016-17 का रेल बजट मौजूदा और भविष्य की रेल सुविधाओं के विस्तार कार्यों में अधिक निवेश आकर्षित करने पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों का आराम आज की आवश्यकता है, लेकिन सुविधाओं का विस्तार भविष्य की आवश्यकता है। हमारा प्रयास इन पहलों को साथ-साथ आगे बढ़ाने का है। प्रभु ने कहा कि सरकार ने बजट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे के विकास के लिए पिछले साल शुरू किए गए उपाय आगे भी जारी रहेंगे।
प्रभु ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पिछले साल के रेल बजट में जो भी घोषणाएं और वादे किए थे, उनमें से ज्यादातर को पूरा कर लिया है। रेल मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोलम, एर्नाकुलम आदि रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का उद्घाटन कर रहे थे। प्रभु ने कहा कि केंद्र ने एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत राज्यों के साथ मिलकर परियोजनाओं पर काम करने के लिए संयुक्त उद्यम बनाए जा रहे हैं। करीब 17 राज्यों ने इस प्रकार के संयुक्त उद्यम बनाने की दिशा में पहल की है।

Leave a comment