जेटली बोले, बेहतर योजना से वैश्विक नरमी का मुकाबला करेंगे

जेटली बोले, बेहतर योजना से वैश्विक नरमी का मुकाबला करेंगे

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि भारत सुधारों को आगे बढ़ाकर और जिम्मेदारी भरी आर्थिक योजनाओं के साथ वैश्विक नरमी का सफलतापूर्वक मुकाबला कर सकता है। जेटली ने अनिश्चित वैश्विक अर्थव्यवस्था की चुनौती से निपटने के भारत के संभावित उपायों पर अपना दृष्टिकोण रखते हुए यहां यह बात कही। उन्होंने विश्वास जताया कि चीन और अमेरिकी अर्थव्यवस्थाओं में बनी प्रतिकूल परिस्थितिया में भी भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी मजबूती को साबित करेगी। जेटली ने कहा कि वैश्विक नरमी के असर को अपने से दूर रखने के लिए भारत को ढांचागत सुधारों को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सालाना बैठक में यहां पहुंचे भागीदारों तथा वैश्विक नेताओं में आर्थिक परिस्थितियों को लेकर चिंता है।

उन्होंने कहा कि यदि भारत अपने सुधारों को लगातार जारी रखता है और जिम्मेदारी से आर्थिक योजना बनाता है तो वह दुनिया की भीड़ से अलग दिख सकता है। जेटली ने कहा कि वर्ष 2001, 2008 और 2015 में भारतीय अर्थव्यवस्था ने वैश्विक मंदी और संकट का सामना करते हुये मजबूती का दिखाई, आज हम परिस्थिति का सामना करने और अपनी मजबूत क्षमता को दिखाने के लिये पहले से बेहतर स्थिति में है।

 

Leave a comment