
चीन के बाजारों में गिरावट से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 406.54 अंक टूटकर 25,000 अंक से नीचे 24,999.79 अंक पर पहुंचा। सात सितंबर के बाद सेंसेक्स पहली बार 25,000 अंक से नीचे आया है। इससे पहले, आज सुबह देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार सुबह तेज गिरावट का रुख देखने को मिला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.23 बजे 316.46 अंकों यानी 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,084.80 पर निफ्टी भी लगभग इसी समय 98.35 अंकों यानी 1.27 अकों की गिरावट के साथ 7,642.65 पर पहुंचा।
बुधवार को वैश्विक संकेतों से बंबई शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला कायम रहा और सेंसेक्स 174 अंक टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 25,406.33 अंक पर आ गया। था ईरान और सउदी अरब के बीच कूटनीतिक विवाद तथा चीन की अर्थव्यवस्था संबंधी चिंता से पहले से ही प्रभावित वैश्विक रझान पर तब और अधिक दबाव बन गया जबकि उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम परीक्षण की घोषणा की थी। बाजार दोपहर के कारोबार तक स्थिर चल रहा था। लेकिन इसमें उस समय 200 से अधिक अंक की गिरावट आ गई जब यह खबरें आईं कि जर्मनी की पुलिस ने एक संदिग्ध पैकेज की जांच के लिए चांसलर एंजेला मर्केल का कार्यालय सील कर दिया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स तेजी के साथ 25,628.23 अंक पर खुला जो बाद में आरआईएल और अन्य बड़े शेयरों में लिवाली बढ़ने से 25,632.57 के दिन भर के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
Leave a comment