
सरकार ने खुदरा बाजार में दाल की उपलब्ध ता बढ़ाने और कीमतों में कमी लाने के उद्देश्य से एक लाख 12 हजार टन जब्त दाल बाजार में उपलब्धन करा दी है। जमाखोरों से बरामद दाल सहित सरकार के विभिन्ने उपायों के कारण जो दाल अक्तूलबर में दो सौ रूपये प्रति किलो बेची जा रही थी अब वह एक सौ साठ रुपये प्रति किलो में उपलब्धे है। वर्ष 2014-15 के फसल वर्ष में कम वर्षा के कारण दाल के घरेलू उत्पाजदन में 20 लाख टन की कमी हुई थी जिसके कारण पिछले कुछ महीनों में अरहर और उड़द की दालों की कीमतें बढ़ गई थी।

Leave a comment