शेयर बाजार: निफ्टी 7900 के ऊपर

शेयर बाजार: निफ्टी 7900 के ऊपर

खराब अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में भी सुस्ती दिख रही है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट नजर आ रही है। इस सुस्ती के बीच निफ्टी 7900 के ऊपर पहुंचा है, तो सेंसेक्स 26000 के आसपास नजर आ रहा है। बुधवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। अमेरिकी बाजार 0.7-0.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। वहीं आज एशियाई बाजारों में भी सुस्ती दिख रही है। निक्केई और कोस्पी में कारोबार बंद है, जबकि बाकी देशों के शेयर बाजारों में नरमी का रुझान है।

दिग्गजों में सुस्ती के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर 13,410 के करीब पहुंच गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 11,810 के स्तर पर पहुंच गया है। टेलीकॉम, फार्मा और मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार में थोड़ी बढ़त नजर आ रही है। बीएसई के टेलीकॉम इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी और बीएसई के मेटल इंडेक्स में भी 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि पीएसयू बैंकों के शेयरों में बिकवाली दिख रही है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 16,930 के आसपास नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 25,973 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक बढ़कर 7,901 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान आइडिया, डॉ रेड्डीज, कोल इंडिया, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, ल्युपिन और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.2-0.5 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि पीएनबी, अदानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एचयूएल और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-0.5 फीसदीकी गिरावट दर्ज की गई है।

 

Leave a comment